
Who is Powerful??
- authoranuragsinghthakur
- May 17, 2024
- 3 min read
बलशाली कौन
हम जो भी कार्य करते हैं उसके लिए बल की आवश्यकता होती है। बल की मात्रा कार्य विशेष पर निर्भर करती है। जैसे एक गिलास को उठाने और एक टीवी को उठाने में बल की अलग मात्रा की आवश्यकता होती है। एक छोटा बच्चा गिलास तो उठा सकता है लेकिन एक टीवी नहीं (क्योंकि उसमें उतना बल नहीं होता)।
बल दो प्रकार के होते हैं -
शारीरिक बल और आत्मबल।
सभी व्यक्तियों में ये दोनो बल विभिन्न मात्रा में रहते हैं, उसके अनुसार व्यक्ति कोई कार्य कर पाता है।
शारीरिक या भौतिक कार्यों के लिए शारीरिक बल की आवश्यकता होती है वहीं मानसिक कार्यों के लिए आत्म बल की आवश्यकता होती है। मानसिक कार्य जैसे हम कुछ निश्चय करते हैं या कुछ सोचते हैं कि; आज से मैं अपने में यह परिवर्तन लाऊंगा / लाऊंगी, या मैं यह काम करना बंद करूंगा या यह नया काम करना शुरू करूंगा, इन कार्यों के लिए हमें आत्म बल की आवश्यकता होती है।
हम निश्चय तो करते हैं लेकिन अपने निश्चय पर अडिग रह पाते हैं या नहीं, यह निर्भर करता है हमारे आत्मबल पर। अधिकतर हमारे निश्चय किए हुए काम पूरे नहीं हो पाते क्योंकि हमारा आत्मबल उतना नहीं होता जितना उस निश्चय किए हुए कार्य के लिए आवश्यक है।
जब हमारा आत्म बल अधिक होता है तब हमारा निश्चय दृढ़ निश्चय में परिवर्तित हो जाता है और हम वह काम करने में सक्षम हो जाते हैं।
अतः आत्मबल के बिना शारीरिक बल भी प्रभावहीन रहता है।
इसलिए बलशाली वही है जिसका आत्मबल अधिक हो।
शारीरिक बल बढ़ाने के लिए तो हमें पता है कि अपनी खुराक पर ध्यान देना चाहिए जिससे हमारा शरीर हृष्ट पुष्ट हो, बलिष्ठ हो; लेकिन आत्मबल को बढ़ाने के लिए हमें क्या करना है???
आत्म बल यानी आत्मा का बल। आत्मा चूंकि परमात्मा यानी परम आत्मा का अंश है, और श्री भगवद गीता के दूसरे अध्याय में स्वयं भगवान कहते हैं कि आत्मा कोई भौतिक वस्तु नहीं जिसको हवा पानी अग्नि शस्त्र छू सकते हैं, अपितु यह तो आध्यात्मिक वस्तु है।इसलिए सिर्फ और सिर्फ परमात्मा का नाम ही आत्मा की खुराक है ।
भगवान के जिस भी नाम (जैसे राम, कृष्ण, राधा, हरी, शिव) में रुचि हो, उस दिव्य नाम का निरंतर जाप करना चाहिए इससे हमारा आत्मबल बढ़ेगा, अपने निश्चय में हम दृढ़तापूर्वक अडिग रहते हुए, संकल्पों को पूर्ण कर सकेंगे और अपने जीवन की सार्थकता सिद्ध कर सकेंगे।
🙏राधे राधे
*****************
Who is stronger
Whatever work we do requires some strength. The required intensity of strength depends on the particular task. For example, lifting a glass and lifting a TV require different intensity of strength. A small child can lift a glass but not a TV (because he doesn't have that much strength). There are two types of strength –
1) Physical strength and
2) Inner strength (strength of the soul)
Both of these are present in different intensities in all persons, according to which the person is able to do a task.
Physical tasks require physical strength, whereas mental tasks require soul strength. Mental actions like we decide something or think something, like, From today I will bring this change in myself, or I will stop doing this task or start doing this new task, change this or that habit, develop this or that habit, etc. These tasks need soul strength.
We take a decision but whether we are able to stick to our decision or not depends on our soul strength. Most of the times, our decided tasks are not completed because we lack the desired intensity of soul strength for that task.
With higher soul strength, our decision or wish turns into determination and we become capable of completing the mental task.
Generally, without soul strength, even physical strength remains ineffective.
Therefore, the one who has high soul strength is strong.
To increase physical strength, we know that we should pay attention to our diet so that our body becomes healthy and strong; but what do we have to do to increase our soul strength ???
Since the soul is a part of God i.e. the Supreme Soul, and in the second chapter of Sri Bhagavad Gita, Lord Krishna himself says that the soul is not a physical thing which can be touched by air, water, fire and weapons, but it is a spiritual thing. Therefore, only and only, serving God and enchanting the God's Holy name are nourishments for the soul.
We should continuously chant any of the divine names of God (like Ram, Krishn, Radha, Hari, Shiv), we feel more attached with. This will surely increase our soul strength, afterwards we will be able to fulfill our resolutions while remaining firm in our determination and achieve our goals; and finally will be able to justify the purpose of our life.
🙏Radhe Radhe
The content is so enlightening!